Showing posts with label (गजल). Show all posts
Showing posts with label (गजल). Show all posts

Friday, January 28, 2011

जिन्दगी

गुजरे हुए वक्त को भुलाया नहीं जाता,
रोशनी के लिए घर जलाया नहीं जाता|
जिन्दगी का दूसरा नाम धुप-छाव सही,
देखकर मगर जहर तो खाया नहीं जाता|
शीशे के महल में रहने वाले तुम सही,
काच से पत्थरों को डराया नहीं जाता|
पके हुए फल पर परिंदे का भी हक है
यू ही उसे गुलाल से उड़ाया नहीं जाता|
हिम्मत से जो डट जाता मैदाने जग में,
आंधी  से वह चिराग बुझाया नहीं जाता|