बसों में घुटती रहती है
रोज जागती सुबह जल्दी और
दिनभर भागती रहती है|
ना कोइ रंग है इसमें और
ना कोइ खुशी है,
हर दिन एक सा
हर पल मायूसी है|
ना यहाँ है खुला आसमान और
ना हरियाली है
यहाँ है लंबी-लंबी इमारतें और
मोटरगाड़ी है |
न दोस्ती-यारी है
इन्सान अकेला है यहाँ
हर दिन भारी-भारी है|
जैसे जहर पीते है
कैसे घुट-घुट कर जीते है
कैसे घुट-घुट कर मरते है|
बसों में घुटती रहती है|
No comments:
Post a Comment