Thursday, December 2, 2010

दोस्ती
जीवन का मतलब है,
सच्चे दोस्त को पाना|
सुख में, दुःख में,
मिलकर साथ निभाना|
हमने सच्ची दोस्ती का अर्थ,
आपसे है, जाना |
काँटो भरे रास्तों पर,
है मिलकर आगे जाना|
जीवन में जो मिले,
उसे मिल-बाँटकर खाना|
ऐसे भी लोग,
जिनकी सबसे दूरी है|
न मिले दोस्त तो
उनकी जिंदगी अधूरी है|

1 comment:

S.M.Masoom said...

एक अच्छी पोस्ट दोस्ती पे.अक्सर लोग सच्चे दोस्त के लिए ज़िंदगी भर तरसते रहते हैं लेकिन नहीं मिलता जबकि सभी सच्चा दोस्त चाहते हैं. ऐसा क्यों?