सुनीत टंडन बने आईआईएमसी के डायरेक्टर
दूरदर्शन के चर्चित चेहरों में से एक और अंग्रेजी बुलेटिन के सीनियर एंकर रहे सुनीत टंडन जल्द ही देश के सबसे प्रतिष्ठित माने जाने वाले मीडिया संस्थान आईआईएमसी के डायरेक्टर का पद संभाल लेंगे। सुनीत टंडन फिलहाल लोकसभा टीवी के सीईओके पद पर कार्यरत हैं । टंडन की नियुक्ति की चर्चा तो काफी दिनों से थी लेकिन अब अप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट नेउनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है । माना जा रहा है कि उन्हें सूचना प्रसारण मंत्रालय ने नियुक्ति पत्र भी दे दिया है । जल्द ही वोअपना नया पद संभाल लेंगे । गौरतलब है कि पिछले काफी दिनों से आईआईएमसी के डायरेक्टर का पद खाली था । सूचनाप्रसारण मंत्रालय की संयुक्त सचिव स्तुति कक्कड़ के जिम्मे आईआईएमसी के डायरेक्टर का अतिरिक्त प्रभार था।पिछले दिनों सेसूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने एलान किया था कि आईआईएमसी की चार नई शाखाएं खोली जाएंगी । आईआईएमसीके विस्तार के लिए सरकार नए डायरेक्टर की तलाश में थी। सुनीतके पुराने टीवी एंकर्स में से एक हैं । दिल्ली से सेंट स्टीफेंस कालेज से स्नातक सुनित टंडनथियेटर से जुड़े रहे हैं और सौ से ज्यादा नाटक कर चुके हैं । उनकी पहचान डीडी के एंकर के तौर पर ही बनी । उम्मीद है कि अब आईआईएमसी नए सिरे सेबेहतरी की दिशा में आगे बढ़ेगा । वैसे भी आईआईएमसी बहुत प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थान माना जाता है और यहां के छात्र देश के सभी नामचीन मीडिया हाउस मेंउच्च पदों पर हैं ।
No comments:
Post a Comment