दोस्तो,
आपको सहर्ष सूचित किया जाता है कि हम ‘राष्ट्रीय प्रवक्ता’ नामक मासिक पत्रिका की शुरुआत करने जा रहे है। हमारा उद्देश्य है कि इस पत्रिका के माध्यम से हम देश के आखिरी पंक्ति के नागरिक तक पत्रकारिता की भूमिका निभायेगें साथ ही समाज की प्रथम पंक्ति के बीच भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे। इस पत्रिका के माध्यम से हम देश के गांव व शहर की दूरी को पाट कर एक ऐसी पत्रकारिता का मंच प्रदान करना चाहतें है, जो देश के असली सवालों को अपनी कलम से लोगों तक पहंुचायेगा। इस पत्रिका में हम समाज, राजनीति और राष्ट्र के सवालों पर पक्ष विपक्ष को प्रस्तुत करते हुए एक निष्पक्ष विचाार व्यक्त करने की कोशिश करेंगे। इसे आप एक पत्रिका न समझ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में आंदोलन समझे जो लोकतंत्र में पत्रकारिता के सच्चे मूल्यों को जिंदा रखना चाहता है। देश के करोड़ों किसानों एवं मेहनत करने वालों के साथ सम्पूर्ण राष्ट्र के ‘प्रवक्ता’ के रुप में इस आंदोलन को स्थापित करने के लिये हम हर चुनौती को चुनौती देने के लिये तैयार है, लेकिन हमारा यह विश्वास आपके सहयोग के बिना अधूरा होगा। निवेदन है कि ‘राष्ट्रीय प्रवक्ता’ को अपना सृजनात्मक सहयोग देकर हमारे विश्वास को संबल प्रदान करे। निर्धारित विजयों और मुददों पर आपका बहुमूल्य नजरिया पत्रिका की संपति और शक्ति होगी। आशा है कि निवेदन स्वीकार कर इस नवसृजित आंदोलन में आप हमारे सहयोगी बनकर पत्रकारिता में निहित हमारी आस्था को संबल प्रदान करेंगे।
धन्यवाद !

धन्यवाद !
No comments:
Post a Comment