ग्राम और क्षेत्रविकास योजनाओं के नाम पर करोड़ो रुपय का आवंटन किया जाता है लेकिन भ्रष्ट प्रशासन और नेताओं के बीच इस पैसे को लेकर ऐसी बंदरबांट होती है कि बहुत कम पैसा ही जनता के बीच पहुँच पाता है|इसका परिणाम यह होता है,कि गाँव तो विकास के नाम पर कोसो दूर चला जाता है जबकि कुछ सफेदपोश लोगो के बंगले और भी आलिशान होते चले जाते है |
No comments:
Post a Comment