Saturday, March 7, 2009

इंटरनेट की भूमिका

आज के समय जब पूरी दुनिया सिमट कर हमारी उंगलियों पर आ गयी है और यह सब संभव हो पाया है केवल सूचना प्रौधोगिकी के कारण और इस सूचना प्रौधोगिकी का सारा आधार है इंटरनेट । दुनिया में सबसे ज्यादा इंटरनेट प्रयोग करने वालों की संख्या चीन में है और भारत जैसे देश मे भी लगभग 4 करोड़ लोग वर्तमान समय में इंटरनेट का प्रयोग कर रहे है और आने वाले दिनों में और तेजी से बढ़ेगी क्योंकि दिन प्रतिदिन इसके प्रयोग करने वालों की संख्या में व़िद्व हो रही है। भारत में जहाॅं लगभग 1600 करोड़ की आउटसोर्सिग की इड़स्ट्रªी है जो कि पूरी तरह से इंटरनेट पर आधारित इड़स्टी है और इसमें कई करोड़ लोगो को रोजगार उपलब्ध कराया है।इंटरनेट ने आज दुनिया को एक ग्लोबल विलेज की संज्ञा दी क्योेंकि किसी से भी और कहीं भी रहकर आज सम्पर्क किया जा सकता है। जितने अधिक इंटरनेट के फायदे है उससे ज्यादा उसके नुकसान भी आज हमारे सामने आये है आज के समय में आतंकवादियों ने इस इन्सट्रूमेन्ट का विनाशकारी कार्यों के लिए प्रयोग कर रहें है आज इंटरनेट पर दुनिया भर की इतनी अधिक जानकारियां उपलब्ध है कि उनका मानव भलाई के लिए प्रयोग कम और विनाश के लिए प्रयोग कुछ ज्यादा ही हुआ है जैसे कि हम देख सकते कि आज इंटरनेट पर बम बनाने के तरीके आसानी से उपलब्ध है और चाइल्ड़ पोनोग्राफी जैसी सामग्री इंटरनेट पर उपलब्ध है इसलिए इतने महत्वपूर्ण प्रौधोगिकी का प्रयोग सोच समझ ही किया जाना चाहिए।

1 comment:

Unknown said...

nice one it helped me in my hindi project